नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी फैसल ने कोतवाली पर तहरीर देकर फार्म से सामान चोरी होने का आरोप लगाया है। वहीं कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी। फैसल ने तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोर पीड़ित के फार्म से गैस का चूल्हा जनरेटर से सामान आदि चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।