बुधवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानिश्वर थाना परिसर में मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई ।थाना प्रभारी बलराम सिंह के संचालन में हुई बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी संदा नुसरत ने की हैं ।बैठक में बख्सिस हुसैन खान के साथ उभय समुदाय के लोग ,ग्राम पंचायत के सदस्य मौजूद थे ।