भारी बारिश के कारण दलछपरा हाल्ट और बकुलहा रेलवे स्टेशनों के पास रेलवे ट्रैक की गिट्टी और मिट्टी धंसने से शनिवार को ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे इंजीनियरों और कर्मचारियों ने ट्रैक की मरम्मत कर शनिवार सुबह 11:30 बजे से ट्रेनों को सतर्कता के साथ चलाया। रविवार को करीब 12 बजे तक आधा दर्जन ट्रेनें तीन से चार घंटे विलंब से चलीं।