हाथरस गेट थाना क्षेत्र के लेबर कॉलोनी स्थित नगर पालिका सरकारी ट्यूबल पर तेज बारिश के चलते रविवार शाम 6:30 बजे के लगभग अचानक से भारी पेड़ ट्यूबल पर गिर गया! जिसकी तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर आ गए! इस दुर्घटना में काम कर रहे कर्मचारी बाल बाल बच गये! जबकि कई दुकान पेड़ के गिरने से क्षतिग्रस्त होने से बची जिससे हादसा टल गया!