कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला सेवा निवासी निरेश के साथ शुक्रवार की रात गांव के चार लोगों ने ट्यूबवेल पर गिरकर अकेलामी से मारा पीटा घायल हो गया मेडिकल में उपचार जारी है शनिवार दोपहर घायल ने जानकारी देते बताया गांव के ही व्यक्ति पर ट्यूबवेल से खेती भारी के पैसे उधारी से जिसको उसके द्वारा मांगे गए तो उक्त लोगों ने मारा पीटा है।