8 सितम्बर को शाम 5 बजे झाबुआ पीआरओ ने बताया कि रतलाम डाक संभाग के अंतर्गत आने वाले झाबुआ के प्रधान डाकघर के कार्यसमय में बदलाव किया गया है। अभी तक इन डाकघरों में स्पीड पोस्ट, पार्सल आदि शाम चार बजे तक बुक करने की सुविधा थी जिसे बढ़ाकर अब रात्रि आठ बजे तक कर दिया गया है। झाबुआ प्रधान डाकघर अब प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक जनसेवा हेतु खुले रहेंगे।