आज 24 सितंबर दिन बुधवार को समय 4 बजे से कसडोल अंचल में रुक रुक मूसलाधार बारिश हो रहा है जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है क्षेत्र के छोटे बड़ी नाले उफान पर है। सुबह से बरघाट के ऊपर 3 फिट पानी बह रहा है जिसके चलते कसडोल से पिथोरा मार्ग बाधित साथ ही कसडोल नगर के कई वार्डो में बाढ़ जैसे हालत नजर आए यहां लोगों के घरों तक बरसात का पानी घुस गया नगर के हड़ह