पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण बलसोकरा के मोहिब अंसारी का कच्चा मकान बुधवार दोपहर गिर गया वंही चोरया के ललिता देवी का भी कच्चा मकान बुधवार तीन बजे गिरा है मालूम हो कि इस बार लगातार मूसलाधार बारिश के कारण चान्हो प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ो मकान गिरे हैं मंत्री और उच्य अधिकारियों के सीधे निर्देश है कि 24 घंटे के अंदर आपदा मे हुई क्षति का नुकसान का भरपाई...