सरकारी अस्पताल में जहां हर एक सुविधा निःशुल्क देने का दावा किया जाता है वहीं अस्पताल में पदस्थ स्टॉफ भर्ती मरीजों से पैसे की डिमांड करता है और नहीं देने पर उनको धमकाता भी है । जिले के पाटी ब्लॉक में जयस संगठन ने गंभीर आरोप लगाए है संगठन के संभागीय सचिव सतीश डोड़वे ने आरोप लगाया कि पाटी के सरकारी अस्पताल में भ्रष्टाचार हो रहा है पैसे की डिमांड की जा रही है।