हरनावदाशाहजी में बारह साल से अटकी खातेदारों की जमापूंजी का हल निकालने में नाकाम कस्बे में संचालित सहकारी समिति एक बार फिर से चर्चा में है। सहकारी अध्यक्ष केदारलाल नागर ने आदेश व निर्देशों की पालना नही करने समेत अन्य अनियमितताओं का हवाला देते हुए सहायक व्यवस्थापक चेतन चक्रधारी को कार्यमुक्त करने का आदेश थमाकर समिति के दरवाजे पर ताला जड़ दिया है।