खैरा: भारतीय जनता पार्टी के मंगोबंदर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को बिहार के जमुई जिले के बाघा खाड़ में बूथ सशक्तिकरण को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मासिक मन की बात कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर जमुई विधानसभा की विधायक श्रेयसी सिंह, भाजपा जमुई जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, मंगोबंदर मंडल के महामंत्री बासुदेव मिश्रा और सुरेश रावत सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की रणनीतियों पर चर्चा की गई और आगामी चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा भरने का काम किया गया।