राजापुर के नादिन कुर्मियान निवासी युवक शनि कुमार ने श्रम विभाग पर नियम की अनदेखी कर योजना के लाभ से वंचित करने का आरोप लगाया है। और आज शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे मामले की शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा है। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा सन 2019 में श्रम विभाग में पंजीकरण कर सदस्यता ली गई थी। और सन 2025 में योजना के लिए आवेदन किया गया था।