रविवार को सुबह 11:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्लॉक टावर थाना अंतर्गत आशागंज में घर में रह रही अकेली बुजुर्ग महिला को शातिर बदमाशों ने डरा धमका कर सोने चांदी का आभूषण सहित नगदी लेकर फरार हो गया परिवार की ओर से क्लॉक टावर थाने में शिकायत दी गई है।