थरथरी थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में संजय कुमार ने शनिवार की शाम पांच बजे योगदान किया है। योगदान के बाद नए थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, असामाजिक तत्वों, अपराधियों एवं शराब माफियाओं पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना जरूरी होगा।