ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को 3:00 बजे समापन हुआ कार्यक्रम में सिमडेगा कोलेबिरा तथा तोरपा के विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां पर उमेश ब्रदर्स राउरकेला बनाम कमांडो ब्रदर रांची के बीच खेल हुई जहां पर राउरकेला की टीम विजेता बनी,इस दौरान तीनों विधायक की मौजूदगी में पुरस्कार दिया गया।