कटनी जिले के रीठी तहसील के केना गांव में लगातार हो रही बारिश ने एक गरीब परिवार का आशियाना छीन लिया बरसात के कारण एक गरीब का कच्चा मकान अचानक ढह गया इस हादसे में घर की पूरी छत और दीवारें टूटकर बिखर गईं परिवार किसी तरह टूटी-फूटी झोपड़ी में गुजर-बसर करने को मजबूर है। बरसात के मौसम में खुले आसमान तले रहना गरीब परिवार के लिए बड़ी मुश्किल बन गया है