गुमला जशपुर रोड स्थित तिर्रा मोड के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर चार बार पलटते हुए खेत में जाकर गिर गया। चारों घायल छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिला के टांगरटोली गांव के रहने वाले हैं। वहीं घटना की जानकारी पर ग्रामीण एकत्रित हुए और चारों की पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने बताया चारों मवेशी तस्कर हैं। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।