बरनाला तहसील क्षेत्र में स्थित मोरल नदी में लगातार उफानजारी है बुधवार को मोरेन नदी में बने पंप हाउस दोपहर 2बजे तेज बहाव में बह गया नदी में पानी का उतार-चढ़ाव बना हुआ है और ऊपर के क्षेत्र में हुई हालिया मूसलाधार बारिश के कारण पानी की भारी आवक हो रही है बरनाला तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता एवं बाटोदा थाना अधिकारी यशपाल सिंह स्थिति पर कड़ी नजर बनाएरखे हुए है।