शराब बिक्री के विरुद्ध बारुण पुलिस लगातार अभियान चला रही है.इसी क्रम मे थाना क्षेत्र के मस्तूल बारुण नहर के पास पुलिस ने छापेमारी कर महुआ शराब पकड़ी है.छापेमारी के उपरांत पुलिस ने 25 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया, साथ ही धंधे में प्रयुक्त एक बाइक नंबर BR26X-3853 को भी जब्त किया.