भिवाड़ी में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे क्रिस स्क्वायर मॉल के बाहर से हरियाणा के निवासी अजय की हीरो स्प्लेंडर बाइक लॉक लगे होने के बावजूद दिन दहाड़े चोरी हो गई। शाम तक सुराग नहीं मिला तो पीड़ित ने भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया। अजय हरियाणा के रहने वाले हैं मॉल में शॉपिंग के लिए आए थे बाइक लॉक लगाकर बाहर खड़ी की लेकिन 30 मिनट में ही चोरी हो गई।