अयोध्या। रविवार सुबह 10:00 बजे को दर्शन करने आई बलिया निवासी उषा पत्नी लल्लन सिंह अचानक अपने परिवार से बिछड़ गईं। महिला अकेली होकर भजनों में लीन हो गईं, जिससे परिजन परेशान होकर उनकी तलाश करने लगे। इस दौरान मौके पर तैनात नया घाट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनुराग पाठक ने तत्परता दिखाते हुए महिला से बातचीत की और उनके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई।