गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में जोड़ी कलां गांव के शिव मंदिर परिसर में अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन नौवें दिन भी जारी है। अंडरपास न होने से ग्रामीणों को डेढ़ किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। ऑप्शनल रास्ता भी बंद किया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला मुख्यालय तक कूच करेंगे l