थाना क्षेत्र के बद्दुआ नदी के बघोनिया बालू घाट पर पुलिस ने बुधवार की सुबह 4 बजे गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जबकि ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया की इस संबंध में ट्रैक्टर के अज्ञात चालक और मालिक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।