गणेश विसर्जन पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए जिले में भारी वाहनों की नो-एंट्री व्यवस्था लागू की गई है। यातायात थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि अग्रिम आदेश तक किसी भी वाहन को नो-एंट्री क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। भीड़ की स्थिति के अनुसार रात्रि में यातायात को नियंत्रित कर आवश्यकता पड़ने पर ही वाहनों को छोड़ा जाएगा।