पहाड़ी के इंडियन बैंक के पास आज रविवार की सुबह 10 बजे ई रिक्शा पलटने से ई रिक्शा में टकरा कर बाइक सवार युवक संजय निवासी चौरा घायल हो गया। घायल संजय ने बताया कि वह राजापुर रोड से चौरा जा रहा था ,तभी ई रिक्शा के बगल से गुजरते समय यह हादसा हो गया। वहीं पहाड़ी CHC से रेफर किए जाने पर परिजनों ने संजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।