निघासन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रंट नंबर 12 गांव में बाढ़ की तबाही के बीच रविवार सुबह एक नई मुसीबत आ खड़ी हुई। गांव में अचानक तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक, तेंदुआ सबसे पहले पच्चा के घर में दाखिल हुआ। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे मुकेश शुक्ला ने इसकी पुष्टि की। देखते ही देखते पूरा गांव लाठी-डंडे लेकर बाहर निकल आया।