निवाड़ी मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बालू माफिया सक्रिय है जो ऊँचे दामों पर छोटी ट्रॉली से बालू, गिट्टी, और डस्ट सप्लाई करते हैं और अधिक मुनाफा कमा कर राजस्व को चुना लगा रहे हैं, निवाड़ी घुघुवा मार्ग पर रात होते ही गिट्टी, रेत और डस्ट के डम्पर दौड़ने लगते हैं ऎसा ही एक मामला आज दिनांक 24 अगस्त 2025 की सुबह करीब 8 बजे सामने आया है।