थाना वृंदावन क्षेत्र के गांव धोरैरा के समीप बुधवार को पुरानी बिल्डिंग का एक छज्जा भर भरा कर गिर गया इसके नीचे बच्चे सहित पांच लोग दब कर घायल हो गए गांव में अफरातफरी मच गई घायलों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया पूर्व प्रधान ने बताया कि काफी वर्षों पुरानी बिल्डिंग थी जिसका अचानक छज्जा गिर गया और बच्चे सहित पांच लोग दबकर घायल हो गए