बरगदी मगठ में रविवार को डेढ़ बजे श्मशान की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस को बुलाया गया लेकिन फिर अवैध निर्माण नहीं रुका। विरोध करने वाले थाने गए लेकिन वहां पर भी उनको कोई न्याय न मिला। आरोप है रकबा पूरा करने के चक्कर में सभी श्मशान की जमीन पर ही निर्माण कर रहे है।