काकड़ीघाट क्षेत्र निवासी एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में उपचार के बाद मरीज को वार्ड में भर्ती कर दिया है। शाम करीब 06 बजे इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने बताया कि महिला की हालत स्थिर बनी है।