पचेरी कलां पुलिस ने दलित महिला के साथ मारपीट करने के प्रकरण में वांछित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। परिवादिया ने प्रकरण दर्ज करवाया की वह अपनी बहन के घर चाय पी रही थी तभी अचानक से सुरेश, रोताश, मन्जु, आशा सहित अन्य घर आये। घर आते ही आरोपियों ने उससे कहा कि तेरा लड़का हमारी लड़की को भगाकर ले गया है तुझे पता है वो दोनो कहां है।