पटियाली कस्बा के बालाजी हॉस्पिटल के सामने दो बाईकों में भिड़ंत हो गई, हादसे में दोनों चालक घायल हुए। पुलिस ने घायलों को पटियाली CHC पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार अरविंद सिंह निवासी आगरा और दूसरी बाइक पर सवार वीरपाल निवासी ग्राम गोडा थाना पटियाली घायल हुए।