सागर के धर्मश्री स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में बुधवार सुबह 9:00 से शाम 4:00 तक सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां सागर विधायक शैलेन्द्र जैन और उनकी धर्मपत्नी अनु श्री जैन बारातियों के साथ घर की बारातों से ज्यादा नाचते हुए देखे गए तो लोग भी उनके साथ नाचने पर मजबूर हो गए। विवाह समारोह में 335 जोड़े वैवाहिक वंधन में बधे।