बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा गांव में आयोजित श्रीमहारूद्र महायज्ञ सह भोलेनाथ प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की जलभरी शोभायात्रा रविवार को दोपहर 3 बजे निकाली गई। जलभरी शोभायात्रा यज्ञ मंडप से चलकर नटवार बिक्रमगंज मुख्य पथ होते हुए भलुनी धाम पहुंची। जहाँ श्री पधनाम स्वामी जी श्री गोपाल गोबर्धन गौ सेवा संस्थान काशी के सानिध्य में विधि विधान के साथ यक्षिणी.......