नवीगंज चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे स्थित श्रीराम मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर मंदिर से लगभग 5 किलो वज़न का पीतल का घंटा चुरा ले गए। घटना की जानकारी उस समय हुई जब बुधवार की सुबह ग्राम तरावा देव निवासी मंदिर के पुजारी मोहित पाल पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंचे। जिसकी बाद पुलिस से शिकायत की गई।