नैनीताल सहित पर्वतीय क्षेत्र में रात्रि से बारिश हो रही है। जिससे जन जीवन प्रभावित हुआ है।नैनीताल में शुकवार की सुबह मूसलाधार बारिश हुई।यह बारिश सुबह 8 बजे बाद हुई। जिससे स्कूली बच्चों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।इधर नैनीताल हल्द्वानी नेशनल हाइवे में बल्दिया खान से आगे (बेलुवाखान) के पास भूस्खलन होने से भारी मलवा आ गया है।जिससे नैनीताल से हल्द्वानी ज