भारतीय किसान संघ यूनियन के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम विकासखंड अधिकारी को समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन छाता खंड अधिकारी को सोपा गया ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह जिला अध्यक्ष गोविंद , दिनेश ,भारती, कू के सिंह ने किसानों की समस्याओं से अवगत कराया कहा किसानों की समस्याएं का समाधान जल्दी ही किया जाए वरना किसान आंदोलन को बांधय होगा।