थाना प्रभारी गोपेंद्र सिंह ने गुरुवार दोपहर 2 बजे बताया कि सिमरिया सुरैया की रहने वाली रुखसाना मंसूरी ने रिपोर्ट लिखाई की उसकी शादी मोहम्मद इरशाद निवासी पंचमपुरा के साथ 2018 में हुई थी।शादी के बाद से उस पर लगातार दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था जब वह खाना बना रही थी इस दौरान उसके ससुर गाली गलौज करने लगे जब गालियां देने से मना किया तो पति ने पिटाई कर दी।