जिला पुलिस का मादक पदार्थांे एवं अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इस बीच सदर थाना की पुलिस टीम ने डीएसटी की सूचना पर गांव उत्तमसिंहवाला में पूर्व सरपंच के रिहायशी मकान में दबिश देकर अफीम, डोडा पोस्त, हथकढ़ शराब, हथियार-कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया। हालांकि आरोपी पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गया।