चारामा-हाराडूला मार्ग पर स्थित महानदी घाट का पुल अचानक धंस जाने से पूरे क्षेत्र में यातायात ठप हो गया है। यह पुल नरहरपुर से चारामा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है और आने वाले समय में भारतमाला परियोजना से भी जुड़ने वाला था। पुल क्षतिग्रस्त होने से वाहनों को चारामा शहर के व्यस्त मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है।