बैरासर मझला में कृषि कार्य के दौरान जहरीले कीटनाशक के छिडक़ाव से एक युवक की मौत हो गई।प्रदीप कुमार मेघवाल निवासी बैरासर मझला ने मामला दर्ज ने बताया कि उसका भाई विकास कुमार उम्र 28 वर्ष जो 21 अगस्त को शाम करीब 4.30 बजे खेत में कृषि कार्य करते समय कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहा था।तभी जहरीले स्प्रे सांस के जरिये शरीर में आने से उसके भाई विकास कुमार की मौतहो गई।