शनिवार सुबह 11:00 मिली जानकारी के अनुसार पलवल के सिविल अस्पताल के सामने खुले नाले में गोवंश गिर गया। जिसे निकालने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। और जेसीपी भी मौके पर मंगवाई गई। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। और गोरक्षकों की टीम भी मौके पर पहुंची है। नाला खुला हुआ पड़ा है और उसमें कचरा पड़ा हुआ जिसकी सफाई भी नहीं हो रखी। जिससे जल निकासी भी नहीं हो प