गुना में सीमेंट सरिया से भरे ट्रैक्टर ट्राली दो स्थानों पर दो बार पलट गए। 2 सितंबर को सामने आई जानकारी में 1 सितंबर को गुना से सीमेंट सरिया भरकर बमोरी इलाके के डोगरी गांव जा रहे ट्रैक्टर ट्राली पहले उमरी गांव पर पलटी, जहा से पूरा माल दोबारा लोड कर दूसरे ट्रैक्टर से ले जाते समय पुतली घाटी पर पलट गए। ट्रैक्टर के टूट कर दो टुकड़े हो गए। चालक बाल बाल बचा है।