गुरुवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानिश्वर प्रखंड क्षेत्र के रंगलिया पंचायत के बोराडेंगाल गांव अवस्थित लैंप्स इन दिनों सौभा की वास्तु बन कर रह गई है।ग्रामीणों के माने तो जब सब लौंप्स बना इसका लाभ आज तक किसानों को नही मिला है। सरकार उचित मूल्य पर किसानों की घान खरीदने, बीज मुहैया कराने आदि को लेकर लाखों रुपए खर्च कर लौंप्स भवन का निर्माण कराया है ताकी...