बड़वानी में सरदार सरोवर बांध परियोजना में पानी रोकने से तटीय क्षेत्र में बैकवाटर का जलजमाव बढ़ रहा है। गुरुवार को ग्राम छोटा बड़दा में बैकवाटर का स्तर 137.700 मीटर दर्ज किया गया। बड़वानी शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित राजघाट सहित ग्राम छोटा बड़दा नर्मदा नदी में डूब का असर मंदिरों में देखा जा रहा है। जानकारी अनुसार कुछ परिवार अभी भी नर्मदा किनारे रह रहे हैं।