बुधवार दोपहर 1 बजे हिम वैली पब्लिक हाई स्कूल हवानी मैगल में नशा निवारण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने इस दौरान नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा ली और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया। वहीं बच्चों ने रैली भी निकाली जिसमें नशे से दुर रहने के नारों से जागरूक किया।