टोंक जिले के लवादर में राशन डीलर की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही। यहां राशन डीलर मृत लोगों के नाम का अनाज उठा रहा है।कई राशन खुद रखता है। उपभोक्ताओं के नंबर की बजाय खुद के नंबर पर ओटीपी मंगवा लेता है। यहां तक की कोरोना काल में गरीबों को मिला अनाज भी वितरित नहीं किया।लवादर और विशुनपुरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राशन डीलर पर गंभीर आरोप लगाए।