ईचागढ़ थाना क्षेत्र के एनएच 33 दारुदा के समीप खड़ी कंटेनर के पीछे मारुती इको कार ने जोरदार टक्कर मार दी,जिसमें मारुति इको कार के चालक पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी देवव्रत प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई एवं कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना गुरुवार सुबह 6:30 बजे की है।सूचना पर पुलिस पहुंचे तथा शव को कब्जे में लिया तथा घायलों अस्पताल भेजा।