मोलरबंद इलाके में मशीन से कराया गया ड्रेनज लाइन का सफाई,बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मोलरबंद वार्ड नंबर 181 में दिल्ली नगर निगम के द्वारा ताजपुर रोड रॉयल अपार्टमेंट में ड्रेनेज लाईन पिछले काफी समय से जाम थी जिसे आज गुरुवार सुबह 11 बजे जेटिंग मशीन द्वारा खुलवाया गया है। वही यह कार्य मोलरबंद के निगम पार्षद हेमचंद गोयल के द्वारा कराया जा रहा है.