शनिवार को शाम 4:30 बजे किन्नर समाज से छमिया गुरु मां रामराज के गुरुद्वारे में पहुंची और किन्नर समाज की ओर से ₹50 हजार रुपए वह अन्य 9 हजार देते हुए पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद की बात कही । छमिया किन्नर ने बताया कि वह हमेशा गरीबों की मदद करने के लिए आगे रहती है।